बुंदेली से गोढ़ी के मध्य मतदाता जागरूकता हेतु निकाली गई बाइक रैली
कोरबा । आमजनों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से जिले के नगरीय निकाय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिसमें आमजनों, वरिष्ठ नागरिकों, महिला पुरुष, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, छात्र-छात्राओं सभी वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।
कोरबा के गोढ़ी पंचायत में आज कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के मुख्य आतिथ्य में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बाईक रैली, मानव श्रृंखला, मेहंदी, रंगोली जैसी गतिविधियों के माध्यम से आमजनों को मतदान में सक्रियता से भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व स्वीप नोडल श्री संबित मिश्रा, कोरबा जनपद सीईओ श्रीमती इंदिरा भगत, सहित विभिन्न विभागों के खण्ड व पंचायत स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने गोढ़ी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आमजनों को मतदान की महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में सभी की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में प्रशासन का लक्ष्य शत प्रतिशत मतदान कराना है। इस हेतु आप सभी 07 मई को आगे बढ़कर मतदान करें एवं एक अच्छे जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाएं। कोई भी व्यक्ति मताधिकार के उपयोग से वंचित नहीं रहे, इसलिए आप अपने साथ साथ अपने परिवार जन, सगे संबंधी, रिश्तेदार एवं आसपास के पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि हमें 5 साल में एक बार वोट कर बेहतर जनप्रतिनिधि चुनने का अवसर मिलता है। साथ ही मतदान आगामी 05 वर्षाे के लिए आपके एवं क्षेत्र के विकास का भविष्य निर्धारित करता है। इस हेतु आप सभी मतदान कर अपने योग्य उम्मीदवार का चयन करें। इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित सभी लोगों को शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई।
सीईओ जिला पंचायत श्री मिश्रा ने आमजनों को अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया। कोरबा जनपद में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बाइक रैली, मानव श्रृंखला, रंगोली निर्माण जैसे गतिविधियों का आयोजन किया गया। बाइक रैली के अंतर्गत आम नागरिकों और शासकीय अधिकारियो-कर्मचारियों द्वारा ग्राम पंचायत बुंदेली से गोढ़ी तक रैली निकालकर विभिन्न स्लोगन, बैनर पोस्टर के माध्यम से मतदान का महत्व बताते हुए अनिवार्य रुप से मतदान करने की अपील की गई। विद्यालय मैदान में आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं, स्वास्थ्य विभाग, बिहान समूह की महिलाओं द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर सहित उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा रंगोली, मेहंदी जैसी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
जिसके अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता में कुमारी संध्या श्रीवास, मेहंदी प्रतियोगिता में श्रीमती राजकुमारी कंवर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नव मतदाता के रूप में पहली बार मतदान करने वाले युवा कुमारी लेखिका, रूपेश बघेल, हिमांशु बघेल, मनहरण रात्रे, कुमारी आरती कर्ष एवं कुमारी मुस्कान गिरी को अतिथियों द्वारा गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया गया।