कोरबा। जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा के सद्भावना भवन में पाली-तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने ग्रामीण एवं पंचायत विभाग की योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की। विधायक ने मनरेगा के तहत चल रहे निर्माण और विकास कार्यों की जानकारी लेकर मनरेगा कामों में अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणों को संलग्न करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत श्रम मूलक कार्यों को ज्यादा संचालित किया जाए जिसका लाभ ग्रामीण श्रमिकों को मिल सके। उन्होंने कहा कि मनरेगा की कार्ययोजना में ग्राम विकास एवं श्रम मूलक कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। बैठक में ग्रामीणों की मांग एवं समस्याओं की जानकारी ली तथा मांग के निराकरण के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में जनपद सदस्य सरपंच, सचिव, जनप्रतिनिधि सहित अनुविभागीय अधिकारी हरिशंकर पैकरा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राधेश्याम मिर्झा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।