कोरबा। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर रायपुर में आयोजित विधानसभा घेराव में कोरबा से प्रदेश महामंत्री तरुण प्रकाश वैष्णव एवं जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सांडे के नेतृत्व में सैकड़ों सहायक शिक्षक शामिल हुए। एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति को दूर कराने के लिए सभी बूढ़ा तालाब में एकत्र हुए। यहां से विधानसभा का सांकेतिक घेराव किया गया। सहायक शिक्षक फेडरेशन के द्वारा पिछले वर्ष भी 18 दिनों तक अनिश्चितकालीन आंदोलन किया गया था जिसका समापन मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद हुआ लेकिन फिर सरकार के द्वारा कोई पहल नहीं की गई। फेडरेशन ने कहा है कि मांग पूरी नहीं होने पर संगठन अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। आज की रैली में प्रदेश संगठन मंत्री नोहर चंद्रा, कोरबा ब्लाक अध्यक्ष शैलेन्द्र मार्वल, इन्द्र कुमार लहरे,मंगल जगत, पवन कंवर सहित सैकड़ों की संख्या में जिले के सहायक शिक्षक शामिल हुए।