कोरबा। प्रतीक्षा बस स्टैण्ड जमनीपाली के समीप 33/11 के.व्ही. विद्युत सब स्टेशन निर्माण का राजस्व मंत्री ने भूमिपूजन किया। इस क्षेत्र में विद्युत सब स्टेशन की मांग क्षेत्र के लोगों द्वारा की जा रही थी, यहां 1.88 करोड़ की लागत से सब स्टेशन का निर्माण होगा। राजस्व मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। 
राजस्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद इन साढ़े चार सालों में बिजली के क्षेत्र में अधोसंरचना विकास को गति मिली, जिससे बिजली व्यवस्था दुरूस्त हो रही है। इन चार सालों में प्रदेश सहित जिले में कई विद्युत सब स्टेशन का निर्माण हुआ और इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि कोरबा में हर क्षेत्रों में विकास नया आयाम छू रहा है। सड़क, बिजली, पानी की जनसुलभता हमारे प्राथमिकता में है। कार्यक्रम में सभापति श्याम सुंदर सोनी, मुख्य अभियंता अंजन कुमार धर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान, संतोष राठौर, पार्षद सुनील पटेल, रोपा तिर्की, मस्तुल कंवर, अरूण वर्मा, एल्डरमेन मनीराम साहू, रेखा त्रिपाठी, पुरान दास महंत, आशीष अग्रवाल, पूर्व सभापति धुरपाल सिंह कंवर, पार्षद बुधवार साय, किरत राम साहू, राजेन्द्र तिवारी, राजेन्द्र ठाकुर, प्रदीप पुरायणे आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *