0 नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने जानी संसदीय कार्यप्रणाली
कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्र.4 गोपालपुर में शिक्षकों के सहयोग से संसद की कार्यप्रणाली को छात्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। छात्रों ने संसद भवन में पक्ष और विपक्ष की भूमिका निभाई। लोकसभा अध्यक्ष छात्रा नेे दोनों पक्षों को सुना। कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राओं ने संसद की कार्यप्रणाली का अभिनय किया। सत्ता पक्ष के छात्र सांसद केबिनेट मंत्रिमंडल के रूप में सम्मिलित हुए। मंत्रिमंडल में सभी विभाग के मंत्री बनकर छात्र अपने-अपने विभाग के उपलब्धियों को संसद के अंदर सदन में रखे। विपक्ष के सांसद छात्रों के द्वारा सत्ता पक्ष की उपलब्धियों पर प्रश्न चिह्न लगाए गए। पर्यावरण एवं वन मंत्री बनी छात्रा पीमांशी ने अपने विभाग की उपलब्धियों को बताया जिस पर विपक्षी सांसद छात्र प्रार्थना ने सवाल उठाए। सांसद प्रार्थना के सवालों का सत्ता पक्ष से सांसद पर्यावरण एवं वन मंत्री पीमांशी के द्वारा जवाब प्रस्तुत कर सदन को संतुष्ट किया गया। लोकसभा अध्यक्ष के द्वारा दोनों पक्षों को सुनकर पक्ष सुनाया गया। छात्र-छात्राओं के इस मंचन में विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।