कोरबा। सीतामणी विद्यापीठ गोकुल गंज से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा गोकुल गंज से निकलकर रानी महल घाट पहुंची जहां कलश में जल भरकर पुन: विद्यापीठ सीतामढ़ी आकर कलश यात्रा को विराम दिया गया। श्री विद्या पीठम में प्राण प्रतिष्ठा समारोह, मूर्ति स्थापना सहित महा भंडारा 9 दिन चलेंगे।
ऊर्जाधानी के हृदयस्थल सीतामढ़ी गोकुल गंज में स्थित विद्या पीठम में 10 महाविद्या जिसमें अष्टलक्ष्मी, शिव परिवार, राम दरबार कृष्ण दरबार, दक्षिण मुखी हनुमान सहित शनि देव महाराज विराजित किए जा रहे हैं। ब्रह्मविद्या परिवार के संस्थापक देवी दयाल त्यागी के 40 वर्षों की तपस्या के फलस्वरूप इस धाम का निर्माण संभव हो पाया है। श्री विद्या पीठम प्राण प्रतिष्ठा एवं समारोह 22 से 30 जनवरी तक आयोजित है। इस कार्यक्रम की शुरुआत में कलश यात्रा एवं कलश पूजा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्त उमड़े रहे। सभी ने बढ़-चढ़कर कलश यात्रा में भाग लिया और मंदिर प्रांगण में पहुंचकर आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण किया।