कोरबा। एसईसीएल की दीपका खदान के 7 नंबर चेक पोस्ट से एक ओवरलोड टे्रलर को सीआईएसएफ ने पकड़ा जिसमें भारवहन क्षमता के अलावा लगभग 1 टन से अधिक अवैध कोयला लोड था। जांच में कोयला चोरी का खुलासा हुआ। सीआईएसफ ने रोड सेल विभाग को ओवरलोड टे्रलर को सौंप दिया वहीं एसईसीएल प्रबंधन द्वारा उक्त ट्रेलर को एमटी आउट कर ब्लैक लिस्ट कर देने की खबर है।
जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर को दीपका खदान में 7 नम्बर बैरियर से टे्रलर क्रमांक सीजी 10 एए -1313 कोयला लोड कराने अंदर एंट्री किया था। उसी दिन उक्त ट्रेलर को कोयला लोड कर एसईसीएल के विभागीय कांटा से तौल करवा करा खदान से बाहर निकलना था किंतु चोरी करने की नीयत से 7 नंबर बैरियर न आकर पुन: अपने मालवाहक में फिर से कोयला लोड करवा लिया जिसकी सूचना बेरियर में तैनात सीआईएसएफ़ जवानों को मिल गयी। श्रमिक चौक के पास 7 नम्बर बेरियर में तैनात सीआईएसफ जवानों ने ट्रेलर को शाम 6 बजे रोक लिया और दोबारा वजन कराया जिसमें भाड़ा पर्ची में अंकित भार क्षमता से लगभग 1 टन कोयला अधिक पाया गया।
सेल्स ऑफिसर जी के रॉय रोड सेल्स ऑफिसर, दीपका एरिया के बताए अनुसार यह खदान के अंदर का मामला है, जो रूटीन जाँच पकड़ा गया और रूटीन जाँच में शार्ट आउट कर दिया गया। बाद में ट्रेलर से कोयला खाली करवा कर ब्लैक लिस्ट कर दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक इस तरह के मामले आते रहते हैं जिसमें वाहन ब्लैक लिस्ट कर दिया जाता है मगर उक्त खाते की डीओ में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती। सूत्रों की मानें तो खदानों से अक्सर ओवरलोड ट्रकों से कोयला चोरी हो रहा है जिसकी पहले शिकायत पर कार्यवाही भी हुई।