कोरबा। शुक्रवार को वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने विद्यार्थी परिषद और अन्य संगठन से जुड़े अधिक संख्या में युवाओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस अवसर पर मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने कहा की देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जनकल्याण कारी नीतियों से हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। आज ऐसा कोई घर नहीं है जहां मोदी जी योजना नहीं पहुंची होगी। यही वजह है की आज विकास से हर वर्ग में खुशहाली है।
बीजेपी में शामिल होने पर मंत्री श्री देवांगन ने कहा की आप सभी को शुभकामनाएं देता हु। आपके सुख दुख में पार्टी हमेशा खड़ी रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि, आने वाले लोकसभा चुनाव में 400 पार के संकल्प को पूरा करने में हमें सफलता हासिल करनी है और पूरे देश की जनता का विश्वास बीजेपी पर है।छत्तीसगढ़ की जनता ने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है और यहां की बीजेपी सरकार मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में चल चुकी है। हमनें पीएम आवास और धान का बकाया बोनस देने का वादा पूरा कर दिया है और पीएससी मामले की जांच भी सीबीआई को सौंप दी है। दो दिन बाद महतारी वंदन योजना की राशि जारी हो जाएगी।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज हुंकरा के नरेन्द्र साहू, कटघोरा के रूपांक सिंह, लखनपुर के सागर विश्वकर्मा, रांगोले के योगेश किशोर, कटघोरा के युगल किशोर, ओम प्रकाश, योगेंद्र यादव, कोमल यादव, पंकज यादव, अमन चौहान, विष्णु यादव, राकेश साहू, विजय साहू, वीरेंद्र साहू, दिव्या, राधिका, संदीप, हेमसिंह सहित अन्य भाजपा में शामिल हुए।