* डिजिटल स्किल पर जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन
* एनएसडीसी के स्टेट हेड रहे अतिथि

कोरबा। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान, कोरबा में जी-20 जन भागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजन हो रहे हैं। इसी कड़ी में डिजिटल स्किल अवेयरनेस कैम्पेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एनएसडीसी के स्टेट हेड वैभव अग्रवाल ने कहा कि दुनिया की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए 20 देशों को एकजुट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कार्य किया जा रहा है। जी-20 में शामिल देशों की अध्यक्षता भारत कर रहा है। वसुधैव कुटुम्बकम की तर्ज पर जी-20 की टीम है। इस अवसर पर आयोजित परिचर्चा में वैभव अग्रवाल ने प्रशिक्षणार्थी हितग्राहियों के सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। कार्यक्रम में जेएसएस के डायरेक्टर, सावित्री जेना, तृष्या मोहंती, लक्ष्मी चटर्जी, विजय लक्ष्मी महंत, सुनीता राठौर, सतरूपा प्रजापति, नरेंद्र साहू, किशोर महंत, उमेश, संजय एवं अनीता चौहान सहित हितग्राही उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *