कोरबा। लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल की नई कार्यकारिणी ने बताती स्थित सुरम्य वातावरण सेठ छोटेलाल बगीचा के प्रांगण में सेवा की शपथ ली। शपथ अधिकारी एमजेएफ लॉयन पवन शर्मा ने नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित द्वितीय वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ विजय अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में पीडिजी एमजेएफ रंजना क्षेत्रपाल, पीडिजी पीएमजेएफ डॉ. राजकुमार अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर अनिल अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष नूतन राजवाड़े ने की। 
विजय अग्रवाल ने कहा कि लायंस क्लब्स इंटरनेशनल विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक सेवा संस्थान है और इस संस्था से जुडक़र कोई भी व्यक्ति गर्व का अनुभव करता है। रंजना क्षेत्रपाल ने कहा कि आप जितनी ऊंचाई में जाओगे, उसके लिए अपने आपको मानसिक रूप से हल्का होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सेवा का कोई मूल्य नहीं है, यह अमूल्य है। डॉ. राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि आगामी 2 वर्षों में हम लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल को देश के टॉप टेन क्लबों में शामिल करने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए सेवा भावी सदस्य सेवा कार्यों को नया आयाम देने के लिए संकल्प लें। समारोह में प्रमुख रूप से नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, सचिव सुभाष अनंत, पार्वती दास, उपाध्यक्ष प्रथम- सुरेन्द्र कुमार डनसेना, उपाध्यक्ष द्वितीय-अनिता चटर्जी, सह सचिव-ऋषि थवाईत, सह कोषाध्यक्ष- नेहा साहू, टेल ट्विस्टर-ज्योति साहू, टेमर-माघी लाल कंवर, पी.आर.ओ. मार्केटिंग कम्यूनिकेशन चेयरपर्सन, मनीष पानिक, मेम्बरशीप चेयरपर्सन, प्रेमलता अग्रवाल, एलसीआईएफ चेयरपर्सन, दीपक जायसवाल, सर्विस चेयरपर्सन, कमलेश वैष्णव, संचालक मंडल- भोजराम राजवाड़े, विजय अग्रवाल, त्रिलोकचंद अग्रवाल, श्यामल मल्लिक, संदीप कंवर, दर्शन अग्रवाल, मधुपाल, आशीष अग्रवाल, अनिता कोसरे, रितेश शाह सहित डॉ. जयपाल सिंह, सेवा निवृत्त सीईओ आरएस राठिया डॉ. जीपी नेताम, डॉ. दिलीप सारस्वत, डॉ. भावना राठिया, डॉ. एमएल भारिया, बीटगार्ड सुनीता राज, सरपंच बालेश्वर राठिया, उपसरपंच सीताराम झारिया सहित बड़ी संख्या में बताती एवं कोरकोमा के नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *