कोरबा (हिमांशु डिक्सेना) कटघोरा—: विश्व की अग्रणी समाजसेवी संस्था इन्टरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायन्स क्लब्स से संबद्ध संस्था लायन्स क्लब कटघोरा-छुरी के द्वारा आज 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर सामुदायिक सांस्कृतिक मंच छुरी मे सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया साथ ही निःशुल्क रक्त समूह परीक्षण व मधुमेह (डायबिटीज) परीक्षण कर लोगो को इसके प्रति जागरूक रहने की समझाइश दी गई, बिलासा ब्लड बैंक कोरबा के तकनीशियन श्री खेलन राम खोरचे के साथ ब्लड बैंक के कुशल तकनीशियन रमेश केंवट (टेक्निशियन हेड), दिनेश यादव व शैलेन्द्र बंजारे ने इस शिविर मे विधिवत् रक्त संग्रह करने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई क्लब सदस्यो के अलावा नगरवासीयो के सांथ सांथ महिलाओ ने भी स्वस्फूर्त रक्तदान शिविर मे अपनी महती जिम्मेदारी को समझते हुए जरूरतमंद लोगो को जीवनदान प्रदान करने के उद्देश्य से रक्तदान किया गया शिविर मे लोगो के द्वारा दिया गया रक्त समय आने पर किसी ना किसी के लिए उपयोगी साबित होगा ।

इस कार्यक्रम में कुल 36 लोगो ने रक्तदान किया जिनमे महिलाए भी शामिल है तथा 128 लोगो ने रक्त समूह की जानकारी ली व 137 लोगो ने डायबिटीज जांच कराया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष व जोन चेयरपर्सन ला अजय धनोंदिया सचिव ला अजय गर्ग, ला राजकुमार अग्रवाल, ला रामपाल देवांगन,ला सुमित अग्रवाल,ला हुकुमचंद अग्रवाल , ला नंदकुमार देवांगन, ला आशीष अग्रवाल ,ला अमित मित्तल ,ला.सुधीर पाण्डेय, ला अंकित अग्रवाल, ला.अजय श्रीवास्तव सहित क्लब के सभी सदस्यो एवं नगरवासीयो ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed