कोरबा। लर्निंग टैबलेट की ऑनलाइन बिक्री करने वाली कंपनी ने फ्रेंचायजी और कमीशन देने का झांसा देकर शारदा कम्प्यूटर्स के प्रोपराइटर से 1 लाख 42 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार सीएसईबी पुलिस सहायता केन्द्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र स्थित शकुंतला काम्पलेक्स में शारदा कम्प्यूटर्स का संचालन एनटीपीसी दर्री निवासी राकेश कुमार अग्रवाल के द्वारा किया जाता है। वर्ष 2019 में झारखंड की कंपनी बेसिक फस्र्ट लर्निंग ओपीसी प्रायवेट लिमिटेड के सीनियर मैनेजर नवीन डे ने राकेश की दुकान पहुंच कर अपनी कंपनी के बारे में बताया कि वे ऑनलाइन लर्निंग टैबलेट बिक्री करते हैं। कंपनी का टैबलेट दुकान के माध्यम से बेचने या फ्रेंचायजी लेने पर प्रति टैबलेट 15 प्रतिशत कमीशन देने की बात कही गई। राकेश कुमार ने इसके लिए हामी भरते हुए 10 लर्निंग टैबलेट प्रदाय करने अपने फर्म के खाता से 23 सितंबर 2019 को ऑनलाइन नेट बैंकिंग के जरिए ओपीसी कंपनी के खाता में 1 लाख 42 हजार रुपए जमा कराया। इसके बाद से आज तक न तो टैबलेट दिया गया और न ही रुपए वापस किए और न ही फ्रेंचायजी दी गई। राकेश कुमार को ज्ञात हुआ कि ओपीसी कंपनी के नवीन डे, संचालक रणधीर कुमार प्रियदर्शी, उसकी पत्नी प्रिया कुमारी एवं अरूण नारंग के विरूद्ध तारबहार थाना बिलासपुर, गरियाबंद, अंबिकापुर सहित अन्य थाने में एफआईआर दर्ज है। राकेश ने सिविल लाइन थाना में इनके विरूद्ध धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करा दिया है जिस पर धारा 420, 34 भादवि का जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।