कोरबा। देश के सही विकास के लिए युवाओं को हर दृष्टि से प्रशिक्षित करना होगा। हमारे देश के अधिक से अधिक युवाओं को सकारात्मक दिशा की ओर अग्रसर करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष योगदान दे रहा है। इसलिए राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से देश में हर एक सकारात्मक कार्यों को किया जाना चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं की सहभागिता अग्रणी होती है। इस कार्य के लिए युवा ईमानदारीपूर्वक सामने आ सकें इसके लिए भी राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष कार्य कर रही है। राष्ट्र निर्माण में राष्ट्र के युवा ही सशक्त माध्यम होते हैं।
उक्त उद्गार प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले प्राचार्य जेबीडी कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कटघोरा ने डाइट कोरबा में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना अभिमुखीकरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में डाइट के प्राचार्य रामहरि सराफ ने कहा कि आज समय आ चुका है हम अध्यापक युवाओं को देश के निर्माण में अपनी विशेष सहभागिता दर्ज करना चाहिएऔर संस्कारयुक्त तरीके से अपना सभी कार्य संपादित करने चाहिए। कार्यक्रम में राज्यपाल पुरस्कार के लिए नामित श्रीमती वसुंधरा कुर्रे शिक्षिका शासकीय प्राथमिक शाला सरईसिंगार, श्रीमती सहोदरा सुरक्षित पशु चिकित्सा विभाग विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर श्रीमती पूजा बघेल ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता गौरव शर्मा, पीके कौशिक व्याख्याता गणित, अश्विनी कुमार पाटले का सहयोग रहा।