कोरबा। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में माध्यमिक शाला पुरानी बस्ती रानी रोड में बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञान से संबंधित मॉडल 3डी होलोग्राम, प्राकृतिक जल शोधक यंत्र, वायुमापी, वर्षा मापी, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण का मॉडल, रेत घड़ी, कबाड़ के द्वारा छाया का बनना, तड़ित चालक, जादुई बोर्ड, ज्वालामुखी का बनना, आधुनिक सिंचाई पद्धति प्रदर्शित करता हुआ टपक सिंचाई का मॉडल, विज्ञान के खेल एवं विज्ञान के प्रयोग मुख्य आकर्षण रहे।
प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं वार्ड 4 के पूर्व पार्षद मनीष शर्मा ने किया। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों के मॉडल और प्रयासों को सराहा। गोपाल घोष ने बच्चों को नगद पुरस्कृत किया। प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पर एक्सडी-होलोग्राम, द्वितीय ज्वालामुखी और तीसरे स्थान पर विज्ञान का खेल एवं जोड़ का मॉडल रहा। विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्य रूप से संकुल समन्वयक मनीष यादव, श्रीमती नीतिका जेकब प्रभारी विज्ञान एवं इको क्लब उपस्थित रहे। श्रीमती कमलेश महोबिया, बोधराम निषाद, श्रीमती जेबी राजवाड़े प्रधान पाठक प्राथमिक शाला पुरानी बस्ती, श्रीमती निकहत अंजुम,श्रीमती राबिया सईद, गोपाल घोष, श्रीमती कंचन दास, श्रीमती सुनीता सोनी आदि भी उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *