27 गांवों में 30 नवंबर से 21 दिसंबर तक शिविर


कोरबा। कलेक्टर संजीव झा ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत सड़क निर्माण के लिए भू-अधिग्रहित प्रभावित परिवारों को राहत दिलाने के लिए विशेष पहल की है। उन्होंने भू-अधिग्रहित प्रभावितों को मुआवजा वितरण के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिये हैं। मुआवजा वितरण में आ रही कठिनाईयों को दूर कर सभी प्रभावितों को नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा। कलेक्टर के निर्देश पश्चात् अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सक्षम भू-अर्जन अधिकारी कोरबा द्वारा गांववार शिविर का रोस्टर जारी किया गया है। यह शिविर जिले के 27 गांवों में 30 नवंबर से 21 दिसम्बर तक आयोजित किए जाएंगे।
एसडीएम ने बताया कि मुआवजा वितरण के लिए शिविर का आयोजन 30 नवंबर को ग्राम चीतापाली में, दो दिसम्बर को बगबुड़ा, 4 दिसम्बर को भैसमा, 6 दिसंबर को जुनवानी, 8 दिसम्बर को तरदा में, 10 दिसंबर को कथरीमाल, 12 दिसंबर को गुमिया और चैनपुर व बिरदा में 15 दिसंबर को शिविर है। इसी तरह भारत माला परियोजना अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 149 बी के सरईपाली- उरगा अंतर्गत तहसील कोरबा व करतला अंतर्गत सरईपाली व फरसवानी में 19 दिसंबर को, देवलापाठ , जमनीपाली और पचपेड़ी में 4 दिसंबर को, कोथारी व नवापारा में 8 दिसंबर, नवलपुर व बंजारी में 10 दिसंबर, खरहरी में 6 दिसंबर, पुरैना में 12 दिसंबर, बरपाली में 30 नवंबर, सरगबुंदिया 2 दिसंबर, पहंदा 15 दिसंबर, पताडी में 17 दिसंबर, उरगा में 21 दिसंबर और बरबसपुर व कुरुडीह में 19 दिसंबर को शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में शामिल होने वाले भू प्रभावितों को गांववार कोटवार के माध्यम से मुनादी कराकर सूचित किया जा रहा है। ग्रामवार कैंप लगाकर शेष पक्षकारों से दस्तावेज जमा लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *