कोरबा। अनुसूचित जाति आयोग, भारत सरकार द्वारा कोल इंडिया लिमिटेड में कार्यरत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कर्मचारी संगठन सिस्टा के साथ कोलकाता में बैठक हुई। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के प्रभारी अध्यक्ष अरुण हालदार, सदस्य डॉ. अंजुबाला, सदस्य सुभाष रामनाथ पारधि, आयोग के निदेशक कौशल कुमार,उप निदेश तरुण खन्ना, उप निदेशक दिनेश व्यास, अन्वेषक एके साहू, अध्यक्ष के निज सचिव अनमोल गिरी, सदस्य के निज सचिव भूपेंद्र कुमार भोला एवं आयोग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। आयोग द्वारा पहले अनुसूचित जाति वर्ग के संवैधानिक अधिकारों,आरक्षण एवं इन वर्गों के साथ होने वाले भेदभाव की जानकारी ली गई। सिस्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरपी खांडे ने कोल इंडिया लिमिटेड और उसके अनुषंगी कम्पनियों में भर्ती, पदोन्नति, आवास आबंटन में आरक्षण का पालन नहीं करने, अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग की वार्षिक विवरणी और बैकलॉग की गलत जानकारी प्रेषित करने, आरक्षण रोस्टर रजिस्टर छुपाने, कांट-छांट करने, प्रतिरुपण करने की जांच कराने, ग्रुप सी एवम् ग्रुप डी की भर्ती में डीओपीटी के दिशा निर्देश के विपरीत भर्ती करने की जानकारी दी। श्री खाण्डे कोल इण्डिया लिमिटेड और उसके सभी सब्सिडरी कम्पनियों में द्विपक्षीय समिति, संचालन समिति,कल्याण समिति, सुरक्षा समिति जैसे सभी कमिटियों में प्रतिनिधित्व की मांग रखी।