रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : पुलिस अवैध ड्रग्स को लेकर विशेष अभियान चला रही है. ड्रग्स के मामले में पकड़े गए सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है. पूरे नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रायपुर पुलिस ने हर्षदीप और संभव पारख को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी हर्षदीप और संभव पारख से भी इस काले कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में लगातार पूछताछ की जा रही है.

Sambhav parakh

आरोपी संभव पारख

पूछताछ के आधार पर इस काले कारोबार से जुड़े जो भी नाम सामने आएंगे, उन सब के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले ड्रग्स मामले में बीते 30 सितंबर को पकड़े गए दो आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही थी. इस दौरान बुधवार को उन दो आरोपियों ने ड्रग्स के धंधे से जुड़े अन्य दो नाम हर्षदीप और संभव पारख के संबंध में जानकारी दी.

Harshdeep singh

आरोपी हर्षदीप सिंह

दोनों पर एमडीएमए लेने का आरोप

हर्षदीप राजधानी के वीआईपी रोड स्थित मोका रेस्टोरेंट का संचालक है. इस पर रेस्टोरेंट में पार्टियों के दौरान लोगों को एमडीएमए लेने के लिए लोगों को उकसाने का आरोप है. दूसरा आरोपी संभव पारख जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है, उस पर खुद भी एमडीएमए का सेवन करने का आरोप है. वो अपने साथ अपने अन्य दोस्तों को भी एमडीएमए का सेवन करने के लिए उकसाया करता था. हर्षदीप सिंह और संभव पारख को आरोपी श्रेयांश झाबक एमडीएमए की सप्लाई करता था.

रंगे हाथ पकड़े गए थे आरोपी

इन आरोपियों को गिरफ्तार करने से पहले बीते 30 सितंबर को रायपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरन बाजार स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक के सामने रोड पर 2 व्यक्ति एमडीएमए बेचने के लिए आए हैं. सूचना को पुलिस के उच्च अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए टीम को निर्देश दिए. इसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया.

एमडीएमए की कीमत 1 लाख 70 हजार

टीम ने उस जगह पर जाकर आरोपी की पहचान की और घेराबंदी कर आरोपी श्रेयांश झाबक और विकास बंछोड़ को एमडीएमए के साथ रंगे हाथों पकड़ा. आरोपी के कब्जे से 17 ग्राम एमडीएमए बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 70 हजार है. आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध दर्ज किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *