पाली से (हिमांशु डिक्सेना ) -नगर के होनहार छात्र राजेश वंदनी ने नीट परीक्षा में 572 अंक अर्जित कर नगर एवं परिवार का गौरव बढ़ाया है।
डीएवी सैला के छात्र राजेश का मेडिकल में चयन होने पर इंदिरा नगर पाली स्थित निवास में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। डी.ए.वी.मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल सैला,पाली के मेधावी छात्र राजेश वन्दानी पिता लक्ष्मण वंदानी NEET 2019 मे 720 में 572 अंक अर्जित किया है। ऑल इंडिया रेंक 15587 प्राप्त किया है। मेडिकल मे चयनित होकर अपने विद्यालय ,माता -पिता और पाली क्षेत्र का नाम रोशन किया.विदित हो कि राजेश वन्दानी 2018 AISSCE मे 92.8% लाकर डी ए वी सैला का नाम रोशन किया था.वह पढाई के साथ-साथ खेलकूद,व्यवहार और अनुशासन मे भी अग्रणी रहता है। विद्यालय के शिक्षक आज भी उसके अनुशासनता का मिसाल देते है।विद्यालय के प्राचार्य हिमांशु कुवर इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी विद्यार्थियो को राजेश जैसे बनने के लिए प्रेरित करते है। राजेश ने नवभारत से संक्षिप्त चर्चा के दौरान अपनी सफलता का श्रेय माता पिता ,चाचा हरीश चंदानी (अधिवक्ता) सहित गुरुजनों परिजनों एवं शुभचिंतकों को दिया है .उन्होंने बताया कि अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए उसने बिलासपुर स्थित निजी इंस्टीट्यूट में कोचिंग प्राप्त किया। साथ ही सेल्फ स्टडी पर विशेष रूप से फोकस किया।