वार्डवासियों से भेंट मुलाकात कर जानी समस्याएं
कोरबा। नगर पालिक निगम द्वारा विगत एक सप्ताह से निगम क्षेत्र के सभी जोनांतर्गत निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार विशेष सफाई अभियान का संचालन किया जा रहा है। 20 फरवरी से 15 मार्च तक संचालित होने वाले सफाई अभियान के तहत निगम द्वारा वार्ड एवं बस्तियों में विशेष साफ-सफाई कार्यो के साथ-साथ कीटनाशक दावाओं व मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। राजस्व मंत्री ने सोमवार को महापौर राजकिशोर प्रसाद व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण किया। राजस्व मंत्री वार्ड 6 इतवारी बाजार पहुंचे तथा सिंधी गुरूद्वारा होते हुए हेमूकालाणी मंदिर चौक तथा वार्ड 6 के विभिन्न मोहल्लों एवं गलियों का भ्रमण कर सफाई कार्यो का जायजा लिया। इतवारी बाजार में जीर्ण-शीर्ण शौचालय का जीर्णोद्धार व नवनिर्माण कराए जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने वार्ड 21 बुधवारी का भी निरीक्षण किया। दशहरा मैदान होकर अंदर बस्ती कांशीनगर व बुधवारी का भ्रमण करते हुए साफ-सफाई कार्यो का सघन रूप से निरीक्षण किया। नालियों की सतह से सफाई, घांस, बर्म आदि की सफाई, उत्सर्जित कचरे का तुरंत उठाव व परिवहन तथा नालियों आदि में कीटनाशक दवाओं का पर्याप्त रूप से छिड़काव आदि कार्यो के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य प्रदीप जायसवाल, सुखसागर निर्मलकर, पार्षद धरम निर्मले, एल्डरमेन सनददास दीवान, बच्चूलाल मखवानी, गौरी चौहान निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, सुनील वर्मा, वरूण गोस्वामी आदि उपस्थित थे।