कोरबा। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बालकोनगर के वार्ड 40 नेहरूनगर में सम्पूर्ण वार्ड के आंतरिक सडक़ डामरीकरण जिसकी लागत राशि 91 लाख रूपये के कार्य का नारियल तोडक़र शुभारंभ कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद ने की। विशिष्ट अतिथि एमआईसी के सदस्यगण, पार्षदगण, एल्डरमेनगण व अन्य नागरिकगण उपस्थित थे। 
नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 40 नेहरूनगर के में कर्मा टाकिज के सामने मुक्तिधाम तक जाने वाली सडक़, कुलिंग टावर से अजय साहू घर तक, सुरभि होटल के बगल से शर्मा घर तक एवं गणेश चौक से हनुमान मंदिर तक इन स्थानों के सडक़ डामरीकरण कार्य कराये जा रहे हैं, इन सडक़ों की स्थिति जर्जर थी, इन सडक़ों के बन जाने से स्थानीय नागरिकों को आने जाने में बड़ी राहत मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री ने वार्ड क्र. 41 परसाभांठा पानी टंकी के पीछे बस्ती का भ्रमण किया। इसी दौरान पार्षद एवं वार्डवासियों की मांग पर एक उद्यान की मांग रखी गई, वार्ड क्र. 41 के पार्षद ने परसाभांठा पानी टंकी के समीप खाली पड़ी जमीन में उद्यान बनाने की मांग रखी। इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य व वार्ड पार्षद कृपाराम साहू, बद्रीकिरण, मुकेश राठौर, पीयूष पाण्डेय, गिरधारी बरेठ, एफ.डी.मानिकपुरी, गुड्डू थवाईत, शशिलता पाण्डेय, राकेश पंकज, मुन्ना खान, शंाति गुप्ता, पार्वती राव, फूलबाई, केवडा श्रीवास, दीपा महंत, जायत्तून निशा, मेहरून निशा, तश्मा खातून, दीपू साहू, शहजाद अहमद खान, निर्मला देवी देवंागन, देवकुमारी साहू, अनीता सोनी, निरबाई महंत के साथ निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *