राजनांदगांव (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमाशु डिक्सेना : – नेशनल हाईवे पर गुरुवार को मालवाहक वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई. घटना किरगी मोड़ के पास की है. अपनी स्कूटी से रोड क्रॉस कर रही दो युवतियों को मालवाहक गाड़ी ने टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही एक 17 वर्षीय युवती चांदनी ने दम तोड़ दिया. दूसरी युवती 18 वर्षीय निन्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है. दोनों चचेरी बहनें हैं.
नवरात्रि के बीच युवती की मौत से गांव में मातम पसर गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, चांदनी और निन्नी अपनी स्कूटी में पेट्रोल डलवाने के लिए अपने घर राजाभानपुरी से आ रही थीं. वे किरगी चौक पर जीई रोड क्रॉस कर रही थीं, तभी राजनांदगांव की ओर से जा रहे मालवाहक वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी. चांदनी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम पर जांच शुरू कर दी है.
त्योहारी सीजन में यातायात व्यवस्था ठप
त्योहारी सीजन की रफ्तार पकड़ने के साथ ही शहर के मुख्य मार्गों पर लगातार ट्रैफिक बढ़ा है. नेशनल हाईवे से होकर गुजरने में लोग अब कतराने लगे हैं. लगातार यातायात व्यवस्था में आ रही खामियों के चलते लोगों को जान से हाथ गंवाना पड़ रहा है. यही कारण है कि लंबे समय से नेशनल हाईवे पर यातायात व्यवस्था चौपट है और लगातार हादसे हो रहे हैं. इन हादसों की जवाबदेही लेने के लिए कोई भी जिम्मेदार अधिकारी सामने नहीं आ रहा है. यातायात प्रभारी चुप्पी साधे बैठे हैं.