सीएसईबी के राखड़ बांध के आसपास डम्प किया गया है
कोरबा। छुरीकला नगर के समीप ग्राम झाबू नवागांव में सीएसईबी द्वारा बनाए गये राखड़ बांध के राखड़़ को ग्राम के आसपास डम्प किये जाने से राखड़ हवा में उड़कर ग्रामीणों के घरों मे घुस रही है। घरों में रखे खाने-पीने के समानों में राख फैलने लगी है जिससे ग्रामवासी खासा परेशान हैं। उड़ रहे राखड़ पर सीएसईबी द्वारा जल्द रोक नहीं लगायी गई तो क्षेत्र के ग्रामवासियों द्वारा काम रोको आंदोलन किया जायेगा।
ग्राम पंचायत झाबू नवागांव कला में सीएसईबी (पश्चिम) द्वारा राखड़ बांध निर्मित हैं। राखड़ बांध भर जाने से बांध से राखड़ निकालने का कार्य ठेका कंपनी बुदेलखंड इंजीनियर्स और शंकर इंजीनियर्स द्वारा किया जा रहा है जो कि गांव के आसपास डम्प कर रेजिंग किया जा रहा है। रेजिंग किये गये राखड़ के ऊपर मिट्टी पटाई नहीं किये जाने से हवा में राखड़ उड़कर घरों के अंदर पहुंच रही है। ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है। नियमानुसार डम्प किये गये सूखा राखड़ के ऊपर मिट्टी से ढंकते जाना है परंतु ठेकेदारों द्वारा मिट्टी से ढंका नहीं जा रहा है। उड़ रहे राखड़ पर रोक लगाने सीएसईबी पश्चिम प्रबंधन को क्षेत्र के ग्रामीणों सहित सांसद प्रतिनिधि जीवन यादव द्वारा कई बार अवगत कराया गया परंतु प्रबंधन कोई सुध नहीं ले रहा। राखड़ से हो रहे नुकसान की क्षतिपूर्ति देने की बात सीएसईबी प्रबंधन ने कही थी परंतु अभी तक प्रभावितों को किसी प्रकार की क्षतिपूर्ति राशि नहीं दी गई है। हालात नहीं सुधरे तो जल्द ही ग्रामीणों द्वारा जन आंदोलन किया जायेगा।