कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के पूर्व सदस्य रघुराज सिंह उइके ने ग्राम सिरली में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत प्रतिभावान स्कूली छात्राओं को डायरी और पेन देकर सम्मानित किया। रघुराज सिंह ने बताया कि समाज और राष्ट्र के उत्थान में बेटियों के महत्व को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। आज की बेटियां किसी से किसी भी रूप में कम नहीं है। सिर्फ जरूरत है उन्हें शिक्षा सुरक्षा और संस्कार प्रदान कर राष्ट्र के मुख्य धारा से जोडऩे की, बेटियां अनमोल रत्न और धरोहर है वर्तमान पीढ़ी को बेटियों का आदर और सम्मान करना चाहिए, क्योंकि एक बेटी अतीत की सुखद यादें होती है। उन्होंने कहा कि बेटियां पड़ेगी और बढ़ेगी तभी भारत देश आगे बढ़ेगा तथा देश में एक संतुलित समाज की स्थापना की जा सकती है। इस अवसर पर जनपद सदस्य चंद्रपाल पटेल, सोनिका पटेल, भुनेश्वर पटेल, जानकी पटेल, दुर्गेश्वरी उइके, रेवती पोर्ते सहित उपस्थित थे।