रिनिवल गोल्ड कंपनी के एजेंट पर महिला का आरोप


कोरबा। एक साल में रकम दोगुना करने के नाम पर किश्तों में 3 लाख रुपए लेने वाले रिनिवल गोल्ड नामक कंपनी के एजेंट की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है। पीड़ित महिला ने आवश्यक कार्यवाही एवं रुपए वापसी कराने का आग्रह किया है। 
सर्वमंगला मंदिर दुरपा निवासी श्रीमती भगवती पाण्डेय पति स्व. संजय पाण्डेय के द्वारा की गई शिकायत में बताया गया है कि ग्राम तिलकेजा निवासी छत्रपाल धीवर के द्वारा स्वयं को उक्त कंपनी का एजेंट बताया गया। एक साल में रकम दोगुना करने के नाम से 14 व 15 जनवरी 2015 को किश्त में 3 लाख रुपए लिया। इसके एवज में कंपनी का बुकिंग डिपाजिट पर्ची भी छत्रपाल ने दिया जिसमें कंपनी का आईडी नंबर 456020 दर्ज है। कंपनी का मुख्य आफिस एडवर्ड कमोनिटिज ब्रोकर्स हाऊस नंबर-10, साइट नंबर 01, सिटी सेंटर ग्वालियर एमपी व ब्रांच कोरबा बताया गया। पर्ची में छत्रपाल धीवर का नाम और कोड दर्ज है एवं हस्ताक्षर भी है। पीड़िता ने समय बीतने के बाद दोगुनी रकम या मूलधन वापस नहीं होने पर छत्रपाल से संपर्क किया तो उसने कंपनी के भाग जाने का जिक्र करते हुए लौटाने से इनकार कर दिया। पीड़िता ने कहा है कि छत्रपाल के भरोसे में आकर उसने रुपए दिए थे और छत्रपाल ने भी रकम दोगुना करने का भरोसा दिलाया था। संदेह जताया गया कि छत्रपाल ने उक्त कंपनी के नाम से स्वयं रकम गबन कर लिया है। भगवती के पति का निधन हो चुका है और 2 छोटे बच्चे हैं व आर्थिक स्थिति दयनीय है। इस संबंध में पूर्व में शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने पर एसपी से गुहार लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *