कोरबा। संत श्री जलाराम मंदिर का बारहवां स्थापना दिवस (पाटोत्सव) रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया।महिला मंडल ने कार्यक्रम का संयोजन किया।गत दिवस हुए इस आयोजन के प्रथम अर्ध में पूजन,हवन,आरती,भजन हुआ।शाम से हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में छोटे बड़े लगभग साठ प्रतिभागी शामिल हुए।जिन्होंने एकल,समूह नृत्य की प्रस्तुति दी।नृत्य नाटिका से आधुनिक पीढ़ी को पारिवारिक मूल्यों के महत्व,नारी शक्ति के सम्मान,शिक्षा के महत्व और सेवा सहयोग का संदेश दिया गया।जलाराम सेवा समिति के अध्यक्ष नान जी भाई पटेल ने आयोजन में दी गई प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि जब समाज में एकजुटता होती है तब ऐसे आयोजन होते है।उन्होंने सभी गुजराती बंधुओं से समाज विकास के लिए पूरी तन्मयता से कार्य करने और एकता से आगे बढ़ने का आह्वान किया।समिति के सचिव किशोर भाई पटेल ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।प्रतिभागियों को स्मृति भेंट दे कर सम्मानित किया गया।आयोजन को सफल बनाने में गुजराती समाज के अध्यक्ष नलिन भाई शाह,महिला मंडल की अध्यक्ष बिंदु मकवाना के नेतृत्व में पदाधिकारी,सदस्यों ने योगदान दिया।युवा सदस्यों की विशेष रूप से सक्रिय भागीदारी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *