कोरबा। यूथ हॉस्टल कोरबा और रायगढ़ यूनिट सीजी स्टेट ने अमरकंटक के लिए 2 दिवसीय ट्रैकिंग और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रदेश चेयरमैन संदीप सेठ के नेतृत्व में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। रायगढ़ टीम के सदस्यों के कोरबा आगमन पर कोरबा टीम ने स्वागत किया। शैलेन्द्र नामदेव, कल्पना सेठ, सतीश शुक्ला एवं विजेश ने रायगढ़ की टीम के सदस्यों को पुष्पगुच्छ भेंट किया। रास्ते में सिद्धेश नामदेव (5 वर्ष) का जन्मदिन मनाया गया। टीम ने कबीर चबूतरा का दौरा किया, नर्मदा माई का आशीर्वाद लिया और प्रसिद्ध नर्मदा आरती भी की। सदस्यों ने इन क्षेत्रों में पर्वतारोहण करने के साथ-साथ प्रकृति से जुड़े विभिन्न आयामों और पारिस्थितिकी तंत्र का भी स्वच्छता के साथ अध्ययन किया और इसकी जानकारी साझा की। कैंप फायर में 7 साल के जुड़वां बच्चे रेयांश और सुभांश के नृत्य ने माहौल बना दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में इकाई अध्यक्ष सतीश शुक्ला, कार्यकारिणी सदस्य राहुल गुप्ता, पी एल मिरेंद्र ने सहयोग दिया। श्रीमती मीना, जे पी विश्वकर्मा, त्रिभुवन कौशिल, सुबाष पंडा, महेंद्र डनसेना, अजय जयसवाल, आर एस साहू, शशि, विनीता अपने परिवार के सदस्यों के साथ उपस्थित थे।