पोड़ी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था दूरस्थ करने की मांग
कोरबा। युवा कांग्रेस द्वारा पोड़ी क्षेत्र के ग्राम बंजारी, मड़ई, रिंगनिया, सरभोका क्षेत्र में बदहाल बिजली व्यवस्था एवं पदस्थ सहायक अभियंता के मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ग्रामीणों के साथ कार्यपालन अभियंता को पत्र सौंपा। उचित कार्यवाही की मांग करते हुए 7 दिवस के भीतर कार्यवाही न होने की दशा में गुरसिया के समीप चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।
युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधुसूदन दास ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पूर्ण रूप से बदहाल है। ग्राम पंचायत बंजारी, मड़ई, रिंगनिया, सरभोका, मड़ई का आश्रित ग्राम भुडूपानी कोडवारी, कठमोरगा, बुका, बंजारी का आश्रित ग्राम रापर पारा, गांधीनगर, रिंगनिया का आश्रित ग्राम छाता पखना में बिजली व्यवस्था पूरी तरीके से फेल है। 15 दिन से 15 मिनट आधा घंटा ही बिजली रहता है। अधिकारी सहायक अभियंता दिनेश पालके के द्वारा शिकायतकर्ता के ऊपर झूठा अपराध पंजीबद्ध करने या बिजली विभाग के कर्मचारियों के यहां भेज कर ग्रामीणों को डराया धमकाया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि मामले को त्वरित रूप से संज्ञान में लेकर बिजली वयवस्था को दूरस्थ किया जाए एवं सहायक अभियंता दिनेश पालके को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। इस अवसर पर युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष शिवनंदन कुजूर, महासचिव विनोद उर्रे, मुकेश सिंह उसरवर्षे, हर्ष साहू, सरपंच चंद्रपाल आर्मो, निर्मल सिंह बिंझवार, छोटू खान, सुनील वैष्णव, अमर साहू, रामानुज कौशिक, मनीष मिंज,समर सोनी,रमेश यादव,रामायण सोनी, राकेश राजवाड़े, बबलू लकड़ा, राजेश राजवाड़े, दलित यादव, राजेश त्रिवेदी, अमित यादव, बुधवार दास महन्त, धन्नजय,ललित सिन्द्राम सहित अन्य उपस्थित थे।