कोरबा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन में संचालित यात्री ट्रेनों की सुस्त चाल सुधरने का नाम नहीं ले रही। कोरबा से चलने वाली ट्रेनों का भी बुरा हाल है। आलम यह है कि मंगलवार को कोरबा से दोपहर 1.35 बजे निकली मेमू लोकल शाम 6.30 बजे चांपा स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन से सफर कर रहे नागरिक संघर्ष समिति के मो. न्याज नूर आरबी ने बताया कि मेमू लोकल करीब 1 घंटे मड़वारानी, आधा घंटे कोथारी एवं ढाई घंटे से ज्यादा समय तक बालपुर में ठहरी रही। यात्री गाड़ियों के परिचालन को रोककर उक्त स्टेशनों पर ठहराव करते हुए सैकड़ों यात्रियों को हुई बेवजह परेशानी दी गई। बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग यात्री परेशान होते रहे। खासकर उन्हें ज्यादा परेशानी हुई जिनको चाम्पा में उतर कर अथवा आगे बिलासपुर में दूसरी गाड़ी में सवार होने के लिए कनेक्टिंग ट्रेन पकड़नी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *