कोरबा। मोबाइल फोन के जरिए रेंजर से चर्चा कर उसे सूचना आयोग के नाम से डराने वाले मोबाइल धारक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। जानकारी के अनुसार अभिषेक कुमार दुबे कटघोरा वनमंडल के अंतर्गत मोरगा वन परिक्षेत्र का रेंजर है। उसके द्वारा मोरगा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि 13 अप्रैल को दोपहर लगभग 3.10 बजे जब वह अपने रेंज कार्यालय में मौजूद था तब उसे मोबाइल नंबर 88899-04997 के धारक द्वारा फोन किया गया। उसने खुद को राज्य सूचना आयोग में होना और 5-6 प्रकरण सूचना आयोग में लगे होने की बात कहते हुए पेनाल्टी लगने के नाम से डराया। मोबाइल धारक के द्वारा रेंजर से कहा गया कि वह संबंधित प्रार्थी से बात कर ले। रेंजर की लिखित शिकायत के आधार पर उक्त मोबाइल धारक अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 507 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की जा रही है।