कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष पूर्व संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा खरीफ 2020-21 में लगभग 28 लाख टन धान की खरीदी की घोषणा छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए एक बड़ी सौगात है केंद्र सरकार के इस फैसले से छत्तीसगढ़ के किसानों में अभूतपूर्व खुशहाली देखने को मिल रहा है श्री देवांगन ने आगे कहा कि केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय दल एवं छत्तीसगढ़ पीडीएस के लिए 43 लाख टन चावल की खरीदी की जाती थी लेकिन हाल ही में अभी लिए गए निर्णय में अब केंद्र की मोदी सरकार द्वारा केंद्रीय पूल एवं राज्य की पीडीएस के लिए आवश्यक चावल की मात्रा बढ़ाकर 60 लाख टन कर दिया गया है जो सौगात उत्सुक है, पूर्व संसदीय सचिव ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने इस घोषणा के पूर्व प्रदेश में 84 लाख टन धान की खरीदी का लक्ष्य रखा है.
ऐसी स्थिति में राज्य सरकार को 26 से 30 लाख टन अतिरिक्त खरीद कर नया लक्ष्य 1 करोड़ 20 लाख टन खरीद करना चाहिए केंद्र सरकार द्वारा 17 लाख टन अतिरिक्त चावल खरीद की घोषणा के बाद राज्य की सरकार को सीधा अट्ठारह सौ से 2 हजार करोड़ रुपए का लाभ होने की संभावना है देवांगन ने आगे कहा कि राज्य सरकार रकबा के मेड़ घटाकर पानी के नाली के क्षेत्र घटाकर जो रकबा कम किया गया है वह गलत है पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की भांति 1 नवंबर से धान की खरीदी प्रारंभ की जाए पिछले साल धान की बचत कीमत 28 सौ करोड़ एवं 2 वर्ष का बोनस 48 सौ करोड़ रुपए का शीघ्र ही भुगतान किया जाए!