01. छुरी स्थित राजा ढाबा के पास आज भी गड्ढे में फस कर में दो ट्रक फंसा घंटों लगा जाम

डेक्स (कोरबा) :- जिले के कटघोरा-कोरबा मुख्यमार्ग स्थित छुरी की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, इसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. इसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. गड्ढों में वाहनों के फंसने से सड़क में जाम लग जाता है. आज काई बार अनेकों ट्रक फंसने के कारण दिन भर में 5 से 7 बार जाम की स्थिति बनी है, इससे 2 किलोमीटर तक वाहनों का जाम लग गया.मुसीबत बनीं कटघोरा की जर्जर सड़कपढ़ें: नगर सरकार: दावेदारों ने शुरू की लॉबिंग, पार्टियों के फैसले का इंतजारइससे स्कूल जाने वाले बच्चों और छोटे वाहनों के आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लोग बुरी तरह से परेशान हुए.स्थानीय लोगों में दिखी नाराजगी

02. छुरी में घंटों जाम में फंसे यात्री पैदल यात्रा कर रहे हैं..।


मामले की खबर लगते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को सुधारने का प्रयास किया. इस दौरान सड़क की स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने जमकर नाराजगी जाहिर की. स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क की स्थिति पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जनप्रतिनिधि पूरी तरह से निष्क्रिय हैं.

03 .छुरी वंदना पावर प्लांट के पास बड़ी-बड़ी गड्ढे हो जाने के कारण डीजल टैंकर फंसा घंटों मशक्कत के बाद जाम खुला

कटघोरा से कोरबा मुख्यमार्ग खराब होने से छुरी के पास 2 किलोमीटर तक वाहनों का जाम लग गया, जिससे स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर जमकर नाराजगी जाहिर की , हफ्ते में रोजाना लग रहा है जाम , स्कूली छात्र छात्राओं के साथ-साथ यात्री परेशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *