कोरबा। कलेक्टर के दिशा निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ. एसएन केसरी के मार्गदर्शन में जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत सकल प्रजनन दर कम करने हेतु 1 से 15 मार्च तक मिशन परिवार विकास पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा हैं। सीएमएचओ डॉ. केसरी ने मिशन परिवार विकास पखवाडा रथ को रही झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डॉ. सीके सिंह जिला परिवार कल्याण अधिकारी, डॉ. कुमार पुष्पेश जिला मलेरिया अधिकारी, डॉ. केके देवांगन जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. असरफ अंसारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, ज्योत्सना ग्वाल, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक तथा कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। यह रथ 3 मार्च को करतला, 4 मार्च को कटघोरा, 5 मार्च को पाली तथा 6 मार्च को पोड़ी-उपरोड़ा के क्षेत्रों में भ्रमण कर मिशन परिवार विकास पखवाड़े का प्रचार-प्रसार करेेंगे। चिन्हांकित दंपत्तियों को परिवार नियोजन के स्थायी अथवा अस्थायी साधन के लिए तैयार किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी ने जिले के परिवार नियोजन के योग्य दंपत्ति से अपील किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में परिवार नियोजन के साधन (अस्थाई/स्थाई) अपनाएं इसके लिए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन से संपर्क करे।