कोरबा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मिनीमाता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालकोनगर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। न्यायाधीश श्रीमती ज्योति अग्रवाल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) ने विद्यार्थियों से कहा कि आप देश के भविष्य हैं, आपको अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहना होगा। आपके आसपास कोई घटना/दुर्घटना होती है तो आपके आगे चलकर घायल की मदद करना चाहिये, उन्हें अस्पताल ले जाएं व कभी भी यदि आवश्यकता हो तो गवाही देने से इंकार नहीं करना चाहिए, जिससे अपराध करने वालों को सजा दी जा सकें। आप कभी न सोचे की छोड़ो में क्या करना है। आपकी सजगता ही न्याय करने में मददगार साबित होगी। अक्सर देखा गया है कि न्यायालय में प्रकरण तो आते है लेकिन गवाही के अभाव में अपराधी छूट जाते है। उनके द्वारा मोटर यान अधिनियम के तहत् वैद्य लाईसेन्स एवं वाहन का बीमा अवश्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। एफआईआर, साक्षी सुरक्षा अधिनियम, नि:शुल्क विधिक सेवा अधिनियम, विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य तथा महिलाओं के अधिकारोंं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया। गुड-टच, बेड-टच एवं नेशनल लोक अदालत 9 मार्च की जानकारी दी गई। इस दौरान पैरालीगल वॉलीण्टियर्स पीएल सोनी, प्राचार्य व शिक्षकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *