कोरबा। पाली ब्लॉक के 518 मितानिनों ने अपने 3 माह की प्रोत्साहन राशि और अन्य पांच मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपना चाहा। इससे पहले सीएमएचओ ने मितानिनों को एक हफ्ते में प्रोत्साहन राशि सहित अन्य मांगों को निराकरण कर लेने का आश्वासन दिया।
पाली ब्लॉक के 518 मितानिनों के अध्यक्ष अनसुईया राठौर ने बताया कि पिछले 3 माह से प्रोत्साहन राशि को कार्यालय विभाग के द्वारा रोक दिया गया है जिसके कारण परिवार के पालन-पोषण में काफी दिक्कतों का सामना व परेशानियां झेलनी पड़ रही है। इस विषय पर पूर्व में बैठक कर सर्वसम्मति से शिकायत व मांग जिलाधीश के समक्ष रखने का निर्णय लिये थे। कलेक्टर कार्यालय में सैकड़ों की संख्या में मितानिन ज्ञापन देने जा रहे थे कि सीएमएचओ वहां पहुंच गए उन्होंने मितानिनों से चर्चा की। उनके द्वारा एक हफ्ते में प्रोत्साहन राशि का भुगतान एवं अन्य मांगों का समाधान करने का आश्वासन दिया गया। इस आश्वासन के बाद कलेक्टर को ज्ञापन देने का निर्णय स्थगित कर दिया गया। मितानिनों ने कहा है कि 1 हफ्ते के भीतर मांगों का समाधान नहीं किया जाता है तो पुन: कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान समिति के सजन कंवर नगोई, कैलाश जगत,किरण डिक्सेना, सरोज करपे, लक्ष्मी जगत बतरा, जयंती बाई, अमेरिका बाई धवरा, निर्मला, पुनीता आदि पदाधिकारी मितानिनें उपस्थित थे।
0 मितानिनों की प्रमुख मांगे
पाली ब्लॉक के मितानिनों को प्रोत्साहित राशि मार्च 2023 से मई 2023 भुगतान अप्राप्त है जिसे अभिलंब दिलाया जावे, प्रत्येक माह के 10 तारीख को प्रोत्साहित राशि का सुनिश्चित किया जावे, मितानिनों को ट्रेनिंग अवधि की राशि का भुगतान कराया जावे, मितानिनों को मिलने वाली राशि को कुछ काट कर भुगतान किया जाता है उसे पूरा राशि दिलाया जाये, मितानिनों को मिलने वाले प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त 2200 रुपया मिलना है वो भी अप्राप्त है जिसे अभिलंब दिलाई जाए।