0 कटघोरा के व्यवसायी को जल संसाधन उपसंभाग ने जारी किया नोटिस
कोरबा। जल संसाधन उप संभाग क्रमांक-2 कटघोरा के द्वारा रामपुर जलाशय योजना से निर्मित नहर के मिट्टी निर्मित तटबंध में धर्मेंद्र अग्रवाल शारदा स्वीट्स कटघोरा के द्वारा भारी वाहनों को चलाया जा रहा है। स्लोप में राखड़ भी डाला गया है जिससे क्षति पहुंच रही है। शासकीय परिसंपत्ति को अप्राधिकृत रूप से क्षति पहुंचाने के मामले में धर्मेंद्र अग्रवाल को ईई ने नोटिस जारी किया है।
जल संसाधन संभाग कोरबा के अधीन रामपुर जलाशय के निर्माणाधीन मिट्टी बांध में राखड़ से फिलिंग कराई गई है। इसी जमीन पर सीएसईबी वितरण विभाग के द्वारा 3 नग बिजली के खंभे लगा दिए गए थे जिसे नोटिस जारी कर कनिष्ठ अभियंता वितरण कंपनी कटघोरा को जल संसाधन उपसंभाग कटघोरा क्रमांक-2 के अनुविभागीय अधिकारी द्वारा पत्र दिया गया। बिना अनुमति लगाए गए बिजली के तीनों खंभों को हटवाकर अन्यत्र स्थान पर लगाए जाने का पत्र कनिष्ठ अभियंता को लिखा गया है। दूसरी ओर धर्मेन्द्र अग्रवाल के द्वारा मिट्टी निर्मित तटबंध पर भारी वाहनों को चलाने और स्लोप में राखड़ डाल देने से हो रहे नुकसान पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। विभाग ने कहा है कि मध्यप्रदेश सिंचाई अधिनियम 1931 की धारा 94 के तहत यह एक दण्डनीय अपराध है जो छत्तीसगढ़ शासन में भी लागू होता है। बताया जा रहा है कि धर्मेन्द्र अग्रवाल कटघोरा का निवासी है और उसके द्वारा उक्त जमीन कब्जा करने की नीयत से समतल कराया जा रहा है।
0 कराई जाएगी पुलिस कार्यवाही : ईई
अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा के द्वारा 5 दिसंबर 2022 को पत्र क्रमांक 376 जारी कर नोटिस दिया गया है कि अप्राधिकृत रूप से डाले गए राखड़ को हटाकर पूर्ववत करें अन्यथा सिंचाई नियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी धर्मेन्द्र अग्रवाल शारदा स्वीट्स कटघोरा की होगी। कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग माइनर ने भी इस संबंध में 8 दिसंबर को पत्र जारी कर विभाग की जमीन में डाले गए राखड़ को हटाने के लिए पत्र जारी किया गया है। पत्र में एसडीएम कटघोरा को शिकायत कर पुलिस कार्यवाही करने के निर्देश एसडीओ को जारी किया गया है।