कोरबा। माइनिंग गाइडलाइन का उलंघन कर धड़ल्ले रेत उत्खनन करने वाले शहर के तीन भण्डारण के लाइसेंसो को निरस्त कर दिया गया है।
बता दें कि भंडारण के नाम पर अवैध उत्खनन कर रेत को सोने के दाम पर बेंचने वाले ठेकेदारों की शिकायत लगातार मिल रही थी। शिकायत की जांच पर पता चला कि भण्डारण की आड़ में नदी से रेत की अवैध रूप से निकासी की जा रही थी। जांच रिपोर्ट पर टास्क फोर्स की टीम ने माइनिंग गाइडलाइन का उलंघन करने पट्टा धारियों का लाइसेंस निरस्त करने की बात कही थी।कमेटी की अनुशंसा और तत्कालीन कलेक्टर के निर्देश के बाद भंडारण नियमो की अनदेखी कर रेत बिक्री करने वाले पटाधारियो के लाइसेंस को निरस्त किया गया है।
0 इन पट्टधारियों का लाइसेंस निरस्त
बरमपुर में संचालित रेत भंडारण पट्टाधारी सुनील गुप्ता का लाइसेंस निरस्त किया गया है। इसी तरह सीतामणी रेत घाट के समीप भंडारण का लाइसेंस लेकर नदी से निकालकर बेचने सागर सोनी का भी लाइसेंस को निरस्त किया गया है। वही बरबसपुर रेत भण्डारण पट्टाधारी अतुल जैन का भी लाइसेंस को निरस्त किया गया है।
0 मनीष ने की थी शिकायत
नदी किनारे रेत भंडारण के लाइसेंस को लेकर मनीष राठौर ने शिकायत करते हुए रेत भंडारण लाइसेंस निरस्त करने की मांग की थी। इसके अलावा बस्ती से सटे लोगो ने भी बीच बस्ती में भंडारण को लेकर आपत्ति जताई थी। शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए खनिज अधिकारी ने जांच कमेटी गठित कर जांच कराई थी। जांच में शिकायत सही पाए जानें और गाइडलाइन के उल्लंघन की पुष्टि पर लाइंसेंस को निरस्त किया गया है।
0 टास्क फोर्स की बैठक में उठा था मुद्दा
अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन रोकने के लिए बनी टास्क फोर्स की बैठक में अवैध उत्खनन और रेत भण्डारण का मुद्दा उठा। नियम विरुद्ध रेत भण्डारण करने वाले ठेकेदारो पर कार्रवाई के लिए तत्कालीन कलेक्टर ने निर्देश दिया था। उनके निर्देश के बाद गलत तरीक़े से रेत भंडारण करने वाले ठेकेदारों का लाइसेंस निरस्त किया गया है।
0 कुछ के लाइसेंस हुए निरस्त
जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि शहर के तीन रेत भण्डारण करने वाले ठेकेदारों का लाइसेंस निरस्त किया गया है। जिन ठेकेदारों का लाइसेंस निरस्त किया गया है वे चेतावनी देने के बाद भी लगातार नियमों की अनदेखी कर रहे थे। जिसकी वजह से तीनों ठेकेदारों का लाइसेंस निरस्त किया गया है।