कोरबा। सामाजिक संस्था कंचन माटी द्वारा जेआरसी क्लब एसईसीएल कोरबा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वार्षिक सम्मेलन एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर संगोष्ठी तथा विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभिन्न माध्यम से मनमोहक व शिक्षाप्रद प्रस्तुति दी गई। प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी के आधार पर विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। स्त्री शिक्षा,दहेज प्रथा पर नुक्कड़ नाटक, पारम्परिक लोकनृत्य सुवा, कर्मा, के साथ साथ प्रतिभा सम्मान, रैम्प वॉक,फैशन शो की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंजीयक पूर्णिमा सिंह,गीता महंत, लक्ष्मी महंत,रीना पाटले, रेवती पैकरा उपस्थित रहे। अध्यक्षता संगठन की अध्यक्ष श्रीमति रमा राज ने किया। कंचन माटी द्वारा बिलासपुर सम्भाग व कोरबा जिले में किये जा रहे संस्था के कार्यों, केन्द्र व राज्य सरकार के शासकीय योजनाओं को जन-जन तक पंहुचाए जाने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षण प्रशिक्षण के माध्यम से निरंतर कार्य करने का संकल्प दोहराया गया। आयोजन को सफल बनाने के लिए ममता टंडन, विदयोन्ति पोर्ते, विमला कंवर, माधुरी ध्रुव, उमा सोनी, अरूणा मार्को,कमला कंवर, सम्मत श्रोते, मोना ध्रुव, निर्मल राज, संतोष टंडन, अवध पोर्ते, विदेशी महाराणा ने सहयोग प्रदान किया।