कोरबा। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड 30 मानिकपुर क्षेत्र के उरांव बस्ती अंतर्गत सतनाम चौक, कदमहाखार, रावणपार, स्कूल मोहल्ला, पारा बस्ती का भ्रमण कर स्वच्छता से संबधित सफाई व्यवस्था एवं नालियों की साफ-सफाई का जायजा लिया। कई स्थानों पर नालियों के ऊपर लगे कवर टूटे-फूटे होने से साथ में चल रहे अधिकारियों को उन्हें बदलने का निर्देश महापौर ने दिया। मच्छरों व मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए दवाईयों के नियमित छिडक़ाव के भी निर्देश दिए। महापौर ने बस्तीवासियों से भेंट कर उनकी वार्ड से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने बस्तीवासियों को नीले व हरे रंग के डस्टबिन का वितरण कर घर से निकलने वाले गीले व सूखे कचरों को अलग-अलग रंग के डस्टबिन में ही डालने की सलाह दी। कचरों को स्वच्छता दीदियों के वाहन में ही डालें, इधर-उधर गली-मोहल्लों में कहीं भी न फेंके। कुछ लोगों ने गली सकरी होने के कारण वाहन गली के अंदर तक न आ पाने की दिक्कत बतायी, जिस पर महापौर ने स्वच्छता अधिकारी को निर्देश दिया कि गली के अंदर जाकर कचरों को अपने वाहन तक लाने का प्रबंध ठीक तरह से करने स्वच्छता दीदियों को कहा जाए। जनसंपर्क के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य प्रदीप जायसवाल, एम.आई.सी.सदस्य व वार्ड पार्षद फूलचंद सोनवानी, पूर्व पार्षद सीताराम चौहान, अमित निराला, शशिराम, प्रहलाद तिर्की, महेन्द्रपाल, समृत कुजूर, विजय यादव, विजय आदिले, बली चौहान, कैलाश रागडे, बैमन यादव सहित निगम के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।