कोरबा। नगर निगम द्वारा निगम क्षेत्र के 9 वार्डो में विशेष सफाई अभियान संचालित किया गया। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड 14 झोपड़ीपारा में स्वच्छता कार्यो का निरीक्षण किया।
महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में निगम क्षेत्र में लगातार निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है तथा इसमें मच्छरों के नियंत्रण एवं उनकी रोकथाम पर विशेष कार्य किया जा रहा है। इस हेतु जहॉं-जहॉं पानी के ठहराव की स्थिति बनती है, वहॉं पर पानी की समुचित निकासी तथा ऐसे स्थलों के साथ-साथ नालियों व आवश्यकतानुसार अन्य स्थानों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव विशेष रूप से कराया जा रहा है ताकि आने वाले दिनों में मच्छरों पर पूरी तरह नियंत्रण किया जा सके। अभियान के दौरान नालियों की विशेष सफाई, नालियों के ऊपर एवं सड़क के किनारे उगी घास, झाड़ियों, बर्म आदि की सम्पूर्ण सफाई, कचरे का तुरंत उठाव एवं उसका परिवहन आदि के कार्य कराए गए। नालियों की सफाई के पश्चात कीटनाशक दवाओं, ब्लीचिंग एवं लार्वा, मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव किया गया। इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य प्रदीप जायसवाल, एल्डरमेन रामगोपाल यादव, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, सुनील वर्मा, नवलकिशोर चौधरी, चन्द्रकिशोर पाण्डेय, रामकुमार चन्द्रा, शिवनारायण, संतोष केंवट, सुनीता केंवट, रामकुमार प्रजापति, विजय कटकवार, लक्ष्मी पटेल, रोशन ठाकुर, इतवारी दास, जितेन्द्र, किरण साहू, सावित्री देवी, लिखीराम केंवट, पतंग केंवट सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *