कोरबा । मसीही समाज के आवश्यक संस्कार में शामिल बपतिस्मा संस्कार को पूर्ण करने के लिए एक घाट की मांग को लेकर समाज के अनुयायियों ने बीजेपी के प्रत्याशी लखनलाल देवांगन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। इस मांग को भाजपा द्वारा बनाये जा रहे घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग की गई।
समाज के रघुवीर सिंह ने कहा है कि मेरे साथी जिला कोरबा में आत्मिक संगती संस्था के नाम से चर्च लगाते हैं जो कि एक पंजीकृत संस्था है। ईसाई समाज में बपतिस्मा एक महत्वपूर्ण भाग है। जिस प्रथा को पूरा किये बिना ईसाई समाज का कोई भी सदस्य विवाह की प्रक्रिया पूरी नहीं कर सकता। बपतिस्मा को लेकर मसीही समाज में ऐसे कई महत्तपूर्ण मान्यता है जिसे पूरा करना आवश्यक होता है परन्तु स्थान और बपतिस्मा घाट की कमी होने के कारण मसीह समाज बपतिस्मा के रिवाज को पूरा करने में असमर्थ हैं जो कि समाज के विकास में एक बाधा सा हो गया है। जिले में लगभग 50 चर्च हैं जहाँ बपतिस्मा के लिए कोई भी साधन नहीं है। जिले में एक बपतिस्मा घाट बनता है, तो यह मसीह समाज के लिए बड़ी सौगात होगी। यह भी बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में कहीं भी बपतिस्मा घाट मौजूद नहीं है। मांग पर लखनलाल देवांगन ने आश्वासन दिया है। प्रति भाजपा के घोषणा पत्र समिति संयोजक विजय बघेल को भी दी गई है।