कोरबा। एसईसीएल की दीपका परियोजना से प्रभावित ग्राम मलगांव के भू-विस्थापितों ने अपने हक की लड़ाई के लिए कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर से समर्थन मांगा है। मांगों और समर्थन के संबंध में विधायक को ज्ञापन सौंपा गया है।
विधायक ने कहा है कि मलगांव पंचायत को पहले से ही दीपका परियोजना अधिग्रहित कर चुका है, नापी व सर्वे का भी काम पूरा हो चुका है लेकिन मलगांव के मुआवजा भुगतान में जो देरी एसईसीएल के द्वारा किया जा रहा है वो ठीक नहीं है। जल्द ही एसईसीएल मुआवजा का भुगतान सुनिश्चित करे और देरी यदि किया जाएगा तो आंदोलन को पूर्ण समर्थन है।
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के जिलाध्यक्ष श्यामू खुशाल जायसवाल ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि मलगांव के प्रभावित किसानों की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर दीपका खदान को पूर्ण बंद करने का पंचायत द्वारा नोटिस जारी किया गया है। प्रबंधन यदि समस्या का समाधान नहीं करता है तो इंटक के द्वारा आंदोलन को सफल बनाया जाएगा। ग्राम मलगांव के गौटिया देव सिंह ने कहा है कि घर-मकान, कुआ, बाड़ी आदि परिसंपत्तियों का सर्वे मूल्यांकन होने के 6 माह उपरांत भी मुआवजा और अन्य व्यवस्थाओं के लिए भटकना पड़ रहा है।