गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा:- मरवाही उपचुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी का नाम लगभग तय हो गया है. मरवाही के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके ध्रुव उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी होंगे. डॉ. केके ध्रुव ने अपना इस्तीफा चिकित्सा अधिकारी को भेज दिया है. जिसके बाद जिला चिकित्सा अधिकारी ने इसे आगे बढ़ा दिया है.

डॉ केके ध्रुव होंगे कांग्रेस से प्रत्याशी

छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट मरवाही में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस में प्रत्याशी चयन का काम अंतिम दौर पर चल रहा है. कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति ने नामों का पैनल बनाकर हाईकमान को स्वीकृति के लिए भेज दिया है. इस बीच खबर यह आ रही है कि मरवाही के खंड चिकित्सा अधिकारी केके ध्रुव को कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में फाइनल कर दिया गया है. प्रदेश चुनाव समिति से मिले इशारे के आधार पर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने के लिए जिला चिकित्सा अधिकारी को आवेदन देकर इस्तीफे के पत्र को अग्रेषित कराया है और इस पत्र को लेकर खुद स्वास्थ्य संचनालय रायपुर ले जाकर जमा भी कर दिया है.

कौन है डॉ. कृष्णकांत ध्रुव ?

डॉ. कृष्णकांत ध्रुव वर्तमान में मरवाही विकासखंड में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के रूप में पदस्थ हैं. मूलतः डॉ. कृष्णकांत ध्रुव बलौदाबाजार जिले के नटूवा गांव के रहने वाले हैं, जिनकी प्रारंभिक शिक्षा बालको कोरबा में होने के बाद जबलपुर के मेडिकल कॉलेज से उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की. इनके पिता स्व. देव सिंह एसईसीएल कोरबा में कर्मचारी थे. वहीं मां पीला बाई हाउस वाइफ थीं. केके ध्रुव के 3 बच्चे हैं, जिसमे मंझला बेटा मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है. छोटा बेटा बीएससी सेकंड ईयर का छात्र है, वहीं बड़ी बेटी मरवाही ब्लॉक में ही शिक्षाकर्मी हैं. डॉ. ध्रुव सन 2001 से लगातार मरवाही में ही कार्यरत हैं. फिलहाल डॉ. कृष्णकांत ध्रुव मरवाही में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर हैं. जो लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *