कोरबा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप के मुख्य आतिथ्य में 31 अगस्त तक विशेष पुनरीक्षण की जानकारी देने तथा शत-प्रतिशत मतदान लक्ष्य को प्राप्त करनेे राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली में डाइट, कमला नेहरू महाविद्यालय, शासकीय ईवीपीजी कॉलेज, मिनीमाता, अग्रसेन महाविद्यालयों व पी डब्ल्यू डी रामपुर, साडा कन्या, आदिवासी कोरबा विद्यालयों के एनएसएस, एनसीसी तथा स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों व अधिकारियों ने भाग लिया। अधिकारियों व स्वयंसवकों को सीईओ विश्वदीप द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर चौक में भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। पीजी कॉलेज के रासेयो स्वयंसेवकों ने प्रलोभन में आकर मतदान के दुष्परिणाम तथा स्काउट गाइड की टीम ने मतदाता जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। कार्यक्रम के संयोजन में रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी, स्कॉउट के जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख, जिला स्वीप नोडल अधिकारी अनिल रात्रे का सक्रिय योगदान रहा।