कोरबा। भोयरा मरार पटेल समाज की बैठक सिल्ली के सामुदायिक भवन में हुई। जहां आराध्य मां शाकंभरी देवी एवं इष्ट देव रामचंद्र की पूजा-अर्चना पश्चात विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। 
ग्रामों से उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा समाज के किसी भी घरेलू कार्य में अत्यधिक खर्चों में अंकुश लगाने नियमावली तैयार किया गया। इसमें समाज में कोई भी उम्र के महिला-पुरुष की मृत्यु हो जाने पर उनके दशगात्र में कपड़े के जगह रुपयों-पैसों से नेगाचार करने का निर्णय लिया गया। शादी-विवाह में जैसा कि लड़का पक्ष लड़की पक्ष की मांग पर साड़ी ले जाते हैं तो उनके स्थान पर उन्हें नगद रुपया-पैसा देने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा अन्य नियमावली तैयार किया गया है ताकि समाज में कम खर्चे पर आसानी से कार्य हो सकें। जिला अध्यक्ष रामफल पटेल ने मां शाकंभरी जयंती को घर-घर व समाज के मंदिर एवं भवन में मनाने की अपील कर कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास में ही हमारी सफलता है। मातृशक्ति, युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास कर उनको आगे लाने का प्रयास समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगा। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष आत्मनारायण पटेल, उपाध्यक्ष सुरित राम पटेल, कोषाध्यक्ष अशोक पटेल, परिक्षेत्राध्यक्ष ईश्वर पटेल  सिरली, सरातू पटेल कोरबा, श्रवण कुमार, संतराम पटेल, रामकृष्ण, लक्ष्मणलाल पटेल एवं अन्य सामाजिक जन उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *