0 अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की पहल


कोरबा। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की कोरबा इकाई द्वारा भव्य साड़ी वॉक का आयोजन किया गया जिसमें शहर की विभिन्न महिला संस्थाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया।
भारतीय परिधान साड़ी को बढ़ावा देने हेतु शाखा द्वारा यूनिटी साड़ी स्ट्राइड नाम से वाकेथोन करवाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री के अलावा अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने उत्साहवर्धन किया। वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अन्नपूर्णा बोर्डे, पार्षद सुश्री रितु चौरसिया, अधिवक्ता श्रीमती मधु पांडे व छत्तीसगढ़ प्रांत की अध्यक्ष सरोज सुनालिया भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में वार्मअप एक्सरसाइज के तौर पर जुंबा डांस करवाया गया जिसमें 150 महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। साड़ी वॉक टैगोर ध्यान से शुरू होकर भ्रमण करते हुए वापस टैगोर उद्यान पहुंची। इसके पश्चात बेस्ट रील नारी शक्ति, बेस्ट टीम गेटअप आदि विषय पर प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। साड़ी वॉक की विजेयता श्रीमती भारती पटेल व उपविजेता श्रीमती सोनल झुनझुनवाला रही। अन्य प्रतियोगिता के भी विजेता पुरस्कृत किए गए। आयोजन में  प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती शशि अग्रवाल,प्रांतीय सचिव प्रेमा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रीति मोदी, शाखा अध्यक्ष श्रीमती मनीषा गोयल, सचिव रश्मि सरावगी,  कोषाध्यक्ष पंखुड़ी अग्रवाल, विनीता, मुक्ता, लीना , समता, अनीता , पल्लवी , सुमन , स्वाति , कंचन सरावगी, सरिता , ऋतु , अर्चना, निर्मला, दुर्गा, मधु, श्रद्धा, भारती ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *