24 अगस्त को प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, डॉ. रमन सिंह सहित जुटेंगे दिग्गज
कोरबा। 5 साल सत्ता से बाहर रही भाजपा इस बार वापसी के लिए अभी से तैयारी कर रही है। पहले चरण में 21 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर जहां प्रत्याशी घोषणा के मामले में बाजी मार ली है वहीं विधानसभा चुनाव का आगाज जिले के पाली से करने की सोची है। भाजपा छत्तीसगढ़ में प्रदेश प्रभारी के नेतृत्व में पहला बड़ा कार्यक्रम पाली तानाखार विधानसभा के पाली में करने जा रही है जहां 10 हजार से भी अधिक कार्यकर्ता प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को सुनने उमड़ेंगे।
राजस्थान से दो बार राज्य सभा सांसद रह चुके ओम माथुर ने पूर्व में राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के प्रदेश प्रभारी रहते हुए भाजपा को बड़ी जीत दिलाई। यही कारण है कि उन्हें इस बार छत्तीसगढ़ की कमान सौंपी गई है। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित प्रदेश भर के दिग्गज इस आयोजन में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। इस सिलसिले में पाली तानाखार विधानसभा कोर कमेटी और सभी पांचों मंडलों की बैठक कर तैयारियों पर चर्चा किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से जिला भाजपा सह प्रभारी गोपाल साहू, विधानसभा प्रभारी बृजेश शुक्ला, विधानसभा संयोजक व कार्यक्रम प्रभारी संजू भावनानी, सह संयोजक एवं कार्यक्रम सह प्रभारी अजय जायसवाल सहित प्रकाश जाखड़, देवी सिंह टेकाम, किरण मरकाम, चिंटू राजपाल, गोवर्धन सिंह कंवर, रामनारायण उरेती, जयप्रकाश कंवर, शुकालू राम प्रजापति, सुरेश जायसवाल, रोशन सिंह ठाकुर, कृष्णा यदु, रघुनंदन जायसवाल, राजेश चतुर्वेदी, राजेश जायसवाल,शिवनारायण मरकाम,प्रताप मरावी,मंडल महामंत्री विवेक कौशिक, छोटू पटेल, विधानसभा मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा, विक्की अग्रवाल, बृजेश यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।