कोरबा। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 20 जून को धूमधाम से निकाली गई। ग्राम दादरखुर्द में ऐतिहासिक रथयात्रा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्त उमड़े रहे। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा 7 दिनों तक मौसी के घर विश्राम करने के बाद अब 28 जून को वापस घर लौटेंगे। भगवान जगन्नाथ की वापसी रथयात्रा के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रात: 8 बजे से पूजन कार्य प्रारंभ होगा। दोपहर 1 बजे से भंडारा पश्चात शाम 4 बजे वापसी रथयात्रा निकाली जाएगी। रथयात्रा की वापसी पश्चात रात्रिकालीन रामायण का आयोजन किया गया है। समस्त ग्राम दादरखुर्दवासियों की ओर से मंदिर के प्रमुख पुजारी पंडित रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी एवं कृष्णा द्विवेदी ने श्रद्धालुजनों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित दर्ज करा कर पुण्य लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।