बिलासपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : चकरभाठा थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. बीती रात भी कुछ ऐसा ही ट्रांसपोर्ट नगर में हुआ. आधी रात दो लोग ट्रांसपोर्ट नगर में पहुंचे और मौका देखकर वहां खड़े एक ट्रेलर को पार कर दिया. सुबह जब इसकी जानकारी ट्रेलर मालिक को लगी तो जीपीएस सिस्टम को शुरू कर देखा कि आखिर ट्रक कहां पर है. लेकिन मोबाइल लोकेशन नहीं मिला.
ट्रेलर मालिक ने चोरी की सूचना चकरभाठा पुलिस को दी. पुलिस ने पीड़ित हरपाल सिंह की शिकायत पर ट्रेलर चोरी का मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी. तभी ट्रेलर मालिक को पता चला कि चोरी किया हुआ ट्रेलर रायपुर के सिलतरा स्थित यार्ड में खड़ा है. पीड़ित ने इसकी सूचना चकरभाठा पुलिस को दी और पुलिस कर्मियों को लेकर रायपुर के लिए रवाना हुआ. वहां ट्रेलर तो खड़ा मिला, लेकिन आरोपी नहीं मिले.
पुलिस की पकड़ से बाहर आरोपी
चकरभाठा पुलिस ने सिलतरा में खड़े ट्रेलर को जब्त कर लिया. मामले में 13 लाख रुपए कीमत की ट्रेलर की बरामदगी के बाद पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है. फिलहाल ट्रेलर चोरी के आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
पिछले दिनों हिर्री इलाके में हुई थी चोरी की वारदात
बीते दिनों बिल्हा से लगे रायपुर-बिलासपुर मार्ग में हिर्री इलाके में पुलिस ने गश्त के दौरान एक पिकअप की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस की टीम को वाहन से ट्रक और छोटे वाहन के पांच टायर मिले. इससे पहले वाहन में मौजूद लोग पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए थे.