कोरबा। परिवहन विभाग के उड़नदस्ता दल के द्वारा स्कूली बच्चों के परिवहन में लगी वाहनों की जांच-पड़ताल की जा रही है। इसी क्रम में एक स्कूल बस में चल रही टाटा विंगर स्कूल बस क्रमांक सीजी-12एएक्स-4955 को उरगा में जांच के दौरान अयोग्य पाया गया। इस बस का फिटनेस नहीं है एवं टैक्स मई 2022 से समाप्त है। उक्त बस को जप्त करते हुए पुलिस अभिरक्षा में उरगा थाना में खड़ा कराया गया है। जिला परिवहन अधिकारी शशिकांत कुर्रे ने कहा है कि स्कूलों के संचालक संचालित होने वाली बसों एवं वाहनों के फिटनेस एवं टैक्स अपटूडेट रखें तथा सभी सुरक्षा इंतजामों को भी पूर्ण करें।