कोरबा। ग्रामीण क्षेत्रों को रौशन करने के लिए राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा लगाए गए बिजली के खंभों को काटकर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है। गिरोह के कुछ सदस्य फरार है जिनकी धर-पकड़ के लिए टीम लगाई गई है। 
जानकारी के अनुसार बालेश्वर अनंत पिता एएल अनंत 45 वर्ष सहायक यांत्रिकी विद्युत विभाग सब डिविजनल कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित कटघोरा ने बालको थाना में 1 जुलाई को विद्युत खंभों को गैस कटर से काटकर चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता दर्री ग्रामीण सब्बीर साहू के द्वारा 30 जून की रात बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छातासरई अजगरबहार में लगे 550 मीटर के दूरी तक स्थित 11 नग लोहे के खम्भे कीमती 3 लाख रुपए को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ले जाने के बारे बालेश्वर अनंत को जानकारी दी गई थी।  श्री अनंत ने मौका स्थल का निरीक्षण कनिष्ठ अभियंता सब्बीर साहू एवं पेट्रोलिंग ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारी लक्ष्मी यादव, प्रवीण सिंह पोर्ते के साथ किया था। 11 नग लोहे के खम्भे चोरी कर लिए जाने की रिपोर्ट पर बालको थाना में धारा 379,34 भादवि के तहत जुर्म कायम कर पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में टीम ने आरोपियों की तलाश एवं धर पकड़ शुरू की। 


पुलिस को सूचना मिला कि जसविन्दर सिंह और उसके साथियों के द्वारा चोरी की गई है जिस पर हिरासत में लेकर पूछताछ में साथियों के साथ चोरी करना बताया। ग्राम छातासरई रोड में 11 नग बिजली खम्भे को गैस कटर से 3-3 टुकड़ों में काट कर मनीष पटेल के 407 माजदा वाहन सीजी-12-9698 में लोड किये थे किंतु अधिक वजन होने से वाहन कीचड़ में फंस गया था। नहीं निकलने से दूसरा वाहन मंगाकर चोरी किये लोहे के खम्भे को ले जाना बताया। जसविंदर की जानकारी के आधार पर अन्य अरोपी अनवर खान पिता मुख्तार खान 30 साल मुड़ापार बाजार, इम्तियाज अंसारी पिता अलीमुद्दीन अंसारी 19 साल ग्राम रफ्ता थाना श्यांग, विनोद कुमार अदिले पिता आनंद राम आदिले 32 साल बेलगरी बस्ती, भागवत दास कुलदीप पिता स्व. निर्मल दास कुलदीप 38 साल शहीद वीर नारायण स्कूल के पास भदरापारा को पकडक़र पूछताछ करने से चोरी करना स्वीकार किया। अरोपियों से 407 माजदा वाहन सीजी 04 जेबी 4904 में भरा हुआ 33 नग लोहे का खम्भा, 3 ऑक्सीजन सिलेण्डर, लोहे का कास आर्म स्टे तार एवं एन्सुलेटर लगभग 3 लाख रुपए एवं घटना स्थल से माजदा वाहन  को जप्त किया गया है। उक्त कार्यवाही में एएसआई नीलम केरकेट्टा, मोती लाल डनसेना, आरक्षक अनिल साहू, राजेन्द्र यादव, हरिश मरावी, चन्द्र प्रकाश कोर्राम, हिमांचल कंवर, शिव कुमार पैकरा, कृष्णा मरावी, शत्रुहन बंजारे, उमेश दुबे, सायबर सेल से प्रधान आरक्षक गुना राम सिन्हा, आरक्षक आलोक टोप्पो, सुशील यादव, रितेश शर्मा, सैनिक रामकृष्ण सोनवानी की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *